ABOUT US

हेलो दोस्तों, मेरा नाम संकेत है और मैं महाराष्ट्र का रहने वाला हूं| वैसे देखा जाए तो कंटेंट क्रिएशन फील्ड में पिछले चार-पांच सालों से कम कर रहा हूं| मेरा एक यूट्यूब चैनल भी है, साथी वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन , विजिटिंग कार्ड, शादी के कार्ड, नेमिंग सेरेमोनी कार्ड डिजाइन एण्ड प्रिंटिंग जैसे काम भी करता हूं|

बचपन से ही मुझे नई-नई गैजेट्स का शौक था, नए नए गैजेट्स, उसकी टेक्नोलॉजी, वह कैसे बनते हैं? कैसे वर्क करते हैं सभी के बारे में पहले से ही एक क्युरिऑसिटी रहती थी| तो इसलिए मैंने अपनी वेबसाइट के लिए इसी विषय के बारे में जानकारी देने का सोचा है|

आजकल तो मार्केट में बहुत सारे डिवाइसेज दिन पर दिन आते रहते हैं, कुछ ओल्ड मॉडल ही अपडेट होते हैं तो कुछ नए आते हैं | तो सभी के बारे में जानकारी मिलन सभी लोगों को पॉसिबल नहीं होता, और अगर मिल भी जाए तो वह जानकारी सही है या गलत उन्हें पता नहीं होता|

यह तो हो गया मेरे इंटरेस्ट के बारे में, अब आप समझ गए होंगे कि टेक्नोलॉजी के बारे में खासकर मोबाइल का में बहुत शौकीन हु |

mobilegyanzone.com यह वेबसाइट शुरू करने का मकसद क्या है ?

तो जैसा कि मैं मेरे बारे में कहा कि मैं टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा रिसर्च करते रहता हूं, अपकमिंग मोबाइल्स, न्यू मोबाइल के रिव्यूज, दो अलग-अलग मॉडल मे डिफरेंस इस तरह की जानकारी को मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं| मेरे इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको १००% जेनुइन और क्वालिटी कंटेंट मिलेगा जिससे आप एक बार ही नहीं बार-बार मेरी वेबसाइट विजिट करेंगे|

तो अगर आप भी टेक्नोलॉजी, मोबाइल, अपडेट्स, न्यू फीचर्स जैसी चीजों में इंटरेस्ट रखते हो तो हमारी वेबसाइट को फॉलो जरूर करें और सपोर्ट करें|

धन्यवाद।।!!!